Taal Thok Ke: `आप` का क्या होगा?
सोनम May 19, 2024, 20:31 PM IST Taal Thok Ke: दिल्ली सीएम हाउस में हुए स्वाति मालीवाल विवाद के बीच अरविंद केजरीवाल ने अरेस्ट मार्च निकालने का फैसला किया था. लेकिन, महज आधे घंटे में उन्होंने इस मार्च को खत्म कर दिया. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से सीसीटीटी के डीवीआर, सीडी और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं. इसी मुद्दे पर देखिए देश के नंबर वन डिबेट शो 'ताल ठोक के' में बड़ी बहस.'