Taal Thok Ke: कब रुकेगी बेटियों के साथ बर्बरता?
Aug 20, 2024, 22:18 PM IST
ठाणे से लेकर कोलकाता तक बेटियों के साथ हुई हैवानियत को लेकर गुस्सा है. कोलकाता में तो पहले ही लोग सड़क पर थे लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे में हुई घटना ने लोगों के गुस्से को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. देश के नंबर 1 डिबेट शो ताल ठोक के में आज बहस का बड़ा मुद्दा - कब होगा इंसाफ?