Taal Thok Ke: मैनपुरी में `घिर` गया बाबा?
सोनम Jul 05, 2024, 21:06 PM IST Taal Thok Ke: बाबा के रंगीन चश्मों से ज्यादा उसके रंगीन और काले राज़ की चर्चा आज ज्यादा है. खुलासा हुआ है कि बाबा साकार भक्तों को अपने जाल में फंसाने के लिए तंत्र मंत्र करता था. सूत्रों के मुताबिक सम्मोहन के जरिए भक्तों को साधने के लिए वो उल्लू की आंख का काजल भी लगाता था. इस बीच हाथरस हादसे से गम और गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. तो अब उस हादसे पर राजनीति के भी आरोप लग रहे हैं. ये आरोप तब और गरमा गए जब हाथरस पीड़ितों से मिले राहुल गांधी पहुंचे.