Taal Thok Ke: CM की रेस में...कहां फंस गई कांग्रेस ?
May 17, 2023, 20:56 PM IST
कर्नाटक में CM पद के लिए दिल्ली में नाटक शुरू हो गया है. रोज मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के ऐलान जैसी खबरें आती है. आज दिल्ली में डीके शिककुमार ने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की है. सिद्धारमैया के समर्थकों ने आज बेंगलुरू में जश्न मनाया और लगे हाथ मिठाइयां भी बांट दीं है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.