Taal Thok Ke: जहां `शक्ति` वहीं सत्ता है ? | PM Modi Speech
सोनम Mar 18, 2024, 19:48 PM IST Taal Thok Ke: 'शक्ति' वाले राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है. पीएम ने आज जहां इस बयान पर निशाना साधा. वहीं इस पर अब राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम मोदी को उनकी बातें अच्छी नहीं लगती है. किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं. राहुल ने लिखा है कि पीएम जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। Taal Thok Ke में प्रदीप भंडारी के साथ देखिए बड़ी बहस.