Taal Thok Ke: अतीक के लिफ़ाफ़े में वो 14 लोग कौन है ?
Tue, 18 Apr 2023-12:04 am,
प्रयागराज में माफ़िया अतीक और उसके भाई की हत्या को 43 घंटे हो चुके हैं. यूपी सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगा. घूम-फिरकर इस पूरी मर्डर मिस्ट्री का फोकस अब उस चिट्ठी पर आ गया है जो अतीक ने सुप्रीम कोर्ट के नाम लिखी थी. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.