Taal Thok Ke: हिंदुत्व के डर से किसका नफा?
Oct 09, 2024, 19:32 PM IST
Taal Thok Ke: हरियाणा में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के बाद नया सवाल खड़ा हुआ है. सवाल ये कि क्या पहलवानों की धरती ने बंटवारे की राजनीति को धूल चटा दी ? सवाल ये भी कि क्या हरियाणा के दंगल में मिली हार का खामियाजा अब कांग्रेस को महाराष्ट्र से यूपी विधानसभा उप-चुनाव तक भुगतना होगा. आज पीएम मोदी वर्चुअली महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और फिर लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को संदेश देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति हिंदू जातियों को लड़ाओ और राजनीतिक फाय़दा उठाओ वाली है. इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस मुसलमानों को डरा कर वोटबैंक की राजनीति करती है.