Taal Thok Ke: कौन हकदार, कौन गद्दार, `पवारों` का पंगा पसर्नल है
Jul 06, 2023, 00:36 AM IST
Taal Thok Ke: एनसीपी के सीनियर नेता शरद पवार ने पार्टी में टूट के बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। ताल ठोके के में बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि शरद पवार स्थिति खिसियानी बिल्ली वाली हो गई है, अब उनके हाथ से सबकुछ निकल चुका है, अब वो पूरी तरह से एक्सपोज हो चुके हैं। देखिए ताल ठोक के में आज की बहस