Bihar Political Crisis: नीतीश ने क्यों बदला पाला ?
सोनम Jan 27, 2024, 22:18 PM IST सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और कल बीजेपी के साथ मिलकर नए सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. जेडीयू ने साफ कर दिया है कि महागठबंधन टूट चुका है। बिहार में बैठकों का दौर जारी है । बीजेपी, कांग्रेस और आरजेडी की अलग-अलग बैठकें हैं । बीजेपी की बैठक अपने सहयोगी छोटे दलों से भी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव का फोन नीतीश नहीं उठा रहे। 13 कांग्रेस विधायकों के फोन बंद हैं...कहा जा रहा है वो जेडीयू के संपर्क में हैं.