Taal Thok Ke: उत्तराखंड में कौन फैला रहा है लव जिहाद?
Jun 14, 2023, 23:27 PM IST
उत्तराखंड में लव जिहाद की घटनाओं के बाद हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव बढ़ रहा है. हिंदू संगठनों ने 15 जून को देहरादून में महापंचायत बुलाई है, जिसके जवाब में अब मुस्लिम समाज ने भी 18 जुलाई को महापंचायत का एलान किया है. पुलिस पुरोला की ओर जाने वाले हर वाहन की जांच कर रही है, वहीं स्थानीय प्रशासन ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए धारा 144 लगा दी है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.