Taal Thok Ke: यूपी का घमासान.. दिल्ली में समाधान?
Taal Thok Ke: लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी का खराब प्रदर्शन देखने को मिला उसके बाद से ही यहां नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है. यहां पार्टी और सरकार के बीच खींचतान की खबरें हैं. इन चर्चाओं के बीच अखिलेश यादव ने पहले तो केशव मौर्य को सौ सीट लेकर सीएम बनने का ऑफर दिया. और अब अखिलेश यादव ने केशव मौर्य को दिल्ली का मोहरा बता दिया है. तो वहीं अब दिल्ली में होने वाली पीएम मोदी और सीएम योगी की मीटिंग की जमकर चर्चा हो रही है.