Taal Thok Ke: संसद को अखाड़ा किसने बनाया ?
Jul 31, 2023, 07:16 AM IST
संसद के मॉनसून सत्र के 7 दिन हंगामे की भेंट चढ़ गए... विपक्ष जहां इसका ठीकरा सरकार के सिर फोड़ रही है... वहीं सरकार इसके लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहरा चुकी है... इस बीच आज बीजेपी ने संसद ठप होने करने की जिम्मेदारी विपक्ष पर फोड़ा और सवाल पूछा कि जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे की बर्बादी आखिर कब तक होगी... इतना ही नहीं बीजेपी ने सदद के कामकाज पर होने वाले खर्च का ब्यौरा भी ट्वीट किया... जिसमें हर मिनट, हर घंटे और रोजाना होने वाले खर्चे का जिक्र था.