Taal Thok Ke: मुजफ्फरनगर में शिक्षा के मंदिर में किसने लगाए `धर्म` के थप्पड़ ?
Aug 26, 2023, 19:42 PM IST
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का सियासी माहौल आज सुलग रहा है...और इस सियासी तपिश के पीछे है एक स्कूल में हुआ पिटाई कांड...कल से मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है...जिसमें खुद टीचर दूसरे बच्चों से एक बच्चे को पिटवाती दिख रही हैं...इस दौरान टीचर में मुस्लिम शब्द का भी इस्तेमाल किया.