Taal Thok Ke: चीन के सामने कौन `सरेंडर`?
Aug 25, 2023, 20:46 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को चीन के साथ कांग्रेस के पिछले संबंधों को "ऐतिहासिक और अक्षम्य अपराध" करार दिया क्योंकि भगवा पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावों का खंडन किया कि चीन ने "हमारी जमीन छीन ली है"। लद्दाख में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, गांधी ने दावा किया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का यह दावा कि एक इंच भी जमीन नहीं ली गई, "बिल्कुल गलत" है।