Taal Thok Ke: PM Modi के सामने 2024 में कौन होगा चेहरा, सवाल सुनकर क्यों भड़क गए Rajkumar Bhati?
Jul 16, 2023, 20:02 PM IST
Taal Thok Ke: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी भी शामिल हो रही है. एक डिबेट शो के दौरान सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी भड़क गए. दरअसल ज़ी न्यूज के एंकर विशाल पाण्डेय ने राजकुमार भाटी से पूछा कि 2024 में विपक्ष से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर राजकुमार भाटी भड़क गए.