Taal Thok Ke: अरविंद छेड़ेंगे पद, किसका बढ़ेगा कद ?
Sep 16, 2024, 19:34 PM IST
Taal Thok Ke: दिल्ली के पास हरियाणा में चुनाव है. लेकिन सीएम पद पर हरियाणा से लेकर दिल्ली तक दांव है. दिल्ली में केजरीवाल इस्तीफे का ऐलान तो कर चुके हैं. लेकिन उसके बाद दिल्ली में उनकी जगह मुख्ममंत्री कौन बनेगा इस पर अभी तक सस्पेंस कायम है. हालांकि केजरीवाल ने 48 घंटों की मियाद मांगी थी. और उसमें अभी थोड़ा वक्त बाकी है. तो दूसरी तरफ दिल्ली से सटे हरियाणा में भी सीएम पर सियासी अखाड़ों में घमासान छिड़ा है. हरियाणा में सत्ता पर काबिज बीजेपी ने नायब सिंह सैनी पर फिर से भरोसा तो जताया है. लेकिन हरियाणा बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता अनिल विज ने सीएम पद के लिए अपने नाम का दावा ठोककर बीजेपी की राह में कांटे बिछा दिये है. तो उनके साथ साथ राव विरेंद्र ने भी खुद को जनता की पहली पसंद बताकर उम्मीदवारी जता दी है.