Taal Thok Ke: दीपक चौरसिया ने किसे बताया...`शोले का अमिताभ बच्चन`
Jun 22, 2023, 19:26 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका अब अमेरिका में भी बज रहा है. मोदी की अमेरिका विज़िट को कांग्रेस पार्टी ने विरोध का मुद्दा बनाया है. भारतीय समयानुसार सवा 12 बजे PM मोदी अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM Modi से 2 सवाल पूछे जाएंगे. एक अमेरिका और एक भारत की तरफ सवाल पूछा जाएगा. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मूडे पर.