Taal Thok Ke : किसका `गोल`..किसका `सेल्फ़ गोल`?
Fri, 26 May 2023-10:42 pm,
नई संसद में चोल साम्राज्य में सत्ता के प्रतीक राजदंड सेन्गोल को स्थापित किये जाने को लेकर भी सियासत प्रचंड हो चली है. कुल मिलाकर संसद की नई इमारत के उद्घाटन को लेकर शुरू हुई सियासत अब सेन्गोल पर भी घूम गई है.