Taal Thok Ke: 2024 में किसके राम..किसे राम-राम ?
Jun 12, 2023, 22:05 PM IST
आज मध्य प्रदेश में प्रियंका के लिए जो चुनावी पंडाल सजाया गया. उस पर बजरंगबली की एक बड़ी सी गदा लगाई गई थी. कांग्रेस की इस तैयारी को सॉफ्ट हिंदुत्व का नाम दिया जा रहा है, बीजेपी का आरोप है कि मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाली कांग्रेस को चुनाव में जीत के लिए हिंदुत्व की याद आ रही है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.