Taal Thok Ke: 141 सांसद..कितने `बेचारे`?
Dec 19, 2023, 22:48 PM IST
संसद में घुसपैठ के मुद्दे पर आज भी दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ...लोकसभा में स्पीकर और राज्यसभा में सभापति ने बार-बार विपक्ष के सांसदों को हंगामा न करने और शांति से बहस की अपील की...लेकिन दोनों ही जगहों पर विपक्ष ने निवेदन नहीं माना...किसी माननीय ने पोस्टर दिखाए तो किसी ने प्लकॉर्ड...तो किसी सांसद ने जोरदार नारेबाजी की. नतीजा ये रहा कि विपक्ष के इस रवैये पर उनके 33 सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया...तो दूसरी तरफ राज्यसभा में विपक्ष के 45 सांसदों को निलंबन वाला दंड झेलना पड़ा...इनमें कांग्रेस से अधीर रंजन, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हैं...तो समाजवादी पार्टी से राम गोपाल यादव और डीएमके जैसे दलों के नेता भी शामिल हैं...