Taal Thok Ke: भक्त ` चंदन तिलक` से क्यों दूर ?
Sat, 22 Jun 2024-6:46 pm,
Taal Thok Ke: अयोध्या के राम मंदिर में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने अराध्य के दर्शन को उमड़ते हैं. उसी राम मंदिर से चंदन तिलक और चरणामृत पर बड़ी खबर आई है. जिसके मुताबिक अब राम मंदिर में राम भक्तों को चंदन का तिलक नहीं लगाया जाएगा और चरणामृत भी नहीं दिया जाएगा. ये खबर हमारे पास आई तो हमने इसका सच जानने की कोशिश की. कि क्या वाकई कुछ ऐसा हुआ है और मंदिर में तो तिलक और चरणामृत बेहद अहम होते हैं. फिर उन पर रोक कैसे लग सकती है. पहले खबर आई कि मंदिर में तिलक और चरणामृत के नाम पर पुजारी पैसा लेते हैं इसलिए इसे बंद किया जा रहा है. इसीलिए हमारी टीम ने इस बारे में राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास से बात की तो उन्होंने तिलक और चरणामृत पर रोक की पुष्टि की और इस रोक पर नाराजगी भी जताई लेकिन कारण नहीं बताया उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन ट्रस्ट का आदेश है.