Taal Thok Ke: `आप परेशान से क्यों लग रहे हैं`, एंकर से ऐसा क्यों बोले कांग्रेस प्रवक्ता | Nitish Kumar | JDU

Dec 29, 2023, 19:21 PM IST

Taal Thok Ke: ललन सिंह के इस्तीफ़े के बाद नीतीश कुमार आज फिर JDU के अध्यक्ष बन गये। थोड़ी देर में ऐलान हो जाएगा। लेकिन फ़ैसला होते ही JDU ने लाइन ली, कि INDI अलायंस को नीतीश कुमार ही लीड करेंगे और PM कैंडिडेट भी उनसे अच्छा कोई नहीं हो सकता। उधर ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में सिर्फ़ TMC ही बीजेपी को हरा सकती है। मतलब ये कि लोकसभा की 42 सीटों पर कांग्रेस ज़्यादा सीटों की इच्छा न रखे। ममता ने सीट शेयरिंग के लिये 31 दिसंबर की डेडलाइन दी थी। अब ख़बर है कि जनवरी के पहले हफ्ते में इस पर बैठक होगी। महाराष्ट्र में शिवसेना टूटकर क्या से क्या हो गई, लेकिन टशन क़ायम है। उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने कह दिया है कि 48 में से 23 सीटों पर तो हम ही लड़ेंगे। कांग्रेस ने कहा अपनी हालत तो देख लो। पलटकर शिवसेना ने भी कह दिया कि कांग्रेस अपनी हैसियत भी देख ले, अभी-अभी 3 राज्यों में हारकर आई है। और सीटों यही खींचतान यूपी-दिल्ली-पंजाब में भी है। अखिलेश कह चुके हैं कि 65 सीटें हम ही लड़ेंगे। दिल्ली-पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस को एक सीट देने को तैयार नहीं है। खरगे खुद इसे समस्या बोल चुके हैं। सारे क्षत्रप कांग्रेस से ऐसे डील करेंगे तो फिर झारखंड में हेमंत सोरेन को और तमिलनाडु में स्टालिन को क्या पड़ी है कांग्रेस को मुंहमांगी सीटें देने की? हमने मोटा-मोटा जोड़ लगाया है कि 200 से ज्यादा सीटें तो ऐसे ही रिज़र्व हो गईं? तो फिर कांग्रेस को पास लड़ने को कितनी सीटें बचेंगी?

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link