Taal Thok Ke: अतीक मामले पर अजय आलोक ने क्यों कहा `डेमोक्रेटिक` सिस्टम का फेलियर
Mar 27, 2023, 19:11 PM IST
कुख्यात माफिया अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश की पुलिस गुजरात से प्रयागराज ला चुकी है. कल कोर्ट में उमेशपाल हत्याकांड को लेकर सजा सुनाई जाएगी. जिसके चलते अतीक का पूरा कुनबा जेल में आ गया है. Taal Thok Ke शो में अजय आलोक ने कहा कि अतीक को जनता ने चुना था. इसे 'डेमोक्रेटिक' सिस्टम का फेलियर कहें या ताकत ?