Taal Thok Ke: मंत्री राजकुमार आनंद ने पार्टी क्यों छोड़ी?
सोनम Apr 10, 2024, 22:39 PM IST Taal Thok Ke: कल ही दिल्ली हाईकोर्ट का फ़ैसला आया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोई दलील नहीं चलेगी. उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी नहीं है, और उन्हें अभी तिहाड़ जेल में ही रहना पड़ेगा, और आज का अबसे थोड़ी देर पहले का डेवलपमेंट ये है कि दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने केजरीवाल की सरकार छोड़ी दी है. मंत्री का पद छोड़ दिया है, साथ में आम आदमी पार्टी भी छोड़ दी है. अब तक तो बीजेपी बोल रही थी कि केजरीवाल को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. उन्हें कुर्सी पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. लेकिन अब ये मांग केजरीवाल की टीम से ही उठी है. मंत्री पद से इस्तीफ़ा देते हुए राजकुमार आनंद ने कहा कि वो भ्रष्ट आचरण वालों के साथ और नहीं रह सकते. ये सीधा निशाना अरविंद केजरीवाल पर था.