Taal Thok Ke: BJP प्रवक्ता ने क्यों बोला...`मुसलमान बेईमान हुए या काफिर`
Jun 16, 2023, 19:52 PM IST
2024 के चुनावों में अब एक साल का भी समय नहीं रह गया है. चुनावी रण में UCC की गूंज फिर से सुनाई दे रही है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ध्रुवीकरण का एजेंडा चला रही है. तो वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव समाजवादी पार्टी और TMC ने भी केंद्र सरकार को UCC पर घेरा है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.