Taal Thok ke: पंजाब-हरियाणा और पश्चिम यूपी के किसान बार बार क्यों करते हैं प्रदर्शन ?
Feb 15, 2024, 19:18 PM IST
पिछले तीन दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब और हरियाणा बॉर्डर के जरिए किसान दिल्ली में घुसने की कोशिश रहे हैं, लेकिन इस बार दिल्ली के आस पास के इलाकों में सुरक्षा चक्र भी मजबूत है. ऐसे किसानों का दिल्ली में प्रवेश करना मुश्किल हो गया है. इसी बीच एक किसान नेता का वीडियो सामने आया है जो ये सवाल खड़े कर रहा है कि किसान आंदोलन की आड़ में पीएम मोदी की लोकप्रियता को गिराने की कैसे कोशिश की जा रही है. अब सवाल उठ रहे हैं कि पंजाब के किसान ही बार-बार प्रदर्शन क्यों करते हैं ?