Taal Thok Ke: बीजेपी को अकेले 370 सीटें क्यों चाहिये?
सोनम Feb 20, 2024, 19:39 PM IST Taal Thok Ke: आज की बहस है- मोदी क्यों मांगें 370 ?..ये वो कश्मीर वाली 370 नहीं है। वो तो मोदी ने ही हटाई थी। ..ये 24 के चुनाव में 370 सीटों वाली बहस है जिसका टारगेट प्रधानमंत्री ने सेट किया है। प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू में थे। जम्मू से उन्होंने जम्मू और कश्मीर दोनों को 32 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट दिये। जम्मू में जिस एम्स की नींव रखी थी, आज उसी का उद्घाटन किया। पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन दी।..IIT और IIM दिये।..कई स्कूल दिये। ..और आगे भी देते रहेंगे, इसकी 'मोदी गारंटी' भी दी। और अपने इसी भाषण में प्रधानमंत्री ने दो बार 370 का ज़िक्र किया। पहले तो अनुच्छेद 370 का किया।..और कहा कि इसके हटने से जम्मू-कश्मीर तेज़ी से बदल रहा है।..दूसरा ज़िक्र 370 सीटों का किया।...लोगों से फिर अपील की, कि चुनाव में NDA को 400 पार कराएं..इसमें भी अकेले बीजेपी को ही 370 सीटें पार कराएं। हमारी बहस इसी पर है कि बीजेपी को अकेले 370 सीटें क्यों चाहिये?