Taal Thok Ke: `जुलूस` के बाद से क्यों जल रहा है बिहार-बंगाल ?
Apr 02, 2023, 20:42 PM IST
रामनवमी पर हुई हिंसा बिहार के 5 जिलों में फैल चुकी है. नालंदा के बिहार शरीफ और सासाराम में दो दिन से फायरिंग और बमबाजी जारी है. हालात बेकाबू होने के बाद कई संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई.