Taal Thok Ke: ECI पर देर से डाटा जारी करने का आरोप
सोनम Mon, 06 May 2024-9:24 pm,
Taal Thok Ke: दूसरे चरण का डाटा देर से रिलीज करने पर चुनाव आयोग पर आरोप लग रहे हैं. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है. उससे पहले विपक्ष लगातार चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगा रहा है. विपक्ष का दावा है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहा है. EVM पर भी सवाल उठाया जा रहा है.