Taal Thok Ke: ज्ञानवापी पर `ओवैसी` क्यों भड़का रहें हैं ?
Sat, 05 Aug 2023-9:08 pm,
ज्ञानवापी सर्वे का आज दूसरा दिन है, आज भी वुजूखाना स्थल यानि जिस जगह पर विवाद है उसको छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर का सर्वे किया गया, प्रतीक चिह्नों की जांच हुई और वीडियोग्राफी से लेकर फोटोग्राफी तक की गई, अच्छी बात ये रही कि आज मुस्लिम पक्ष ने भी सर्वे में सहयोग किया और मुस्लिम पक्ष के वकील भी सर्वे के तौर तरीकों से संतुष्ट दिखे, लेकिन AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी सर्वे से असंतुष्ट हैं.