Taal Thok Ke: जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, उम्मीद में इमरान!
Oct 05, 2024, 19:24 PM IST
Taal Thok Ke: आज बात पाकिस्तान की होगी. जहां हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर दौरे पर जाने वाले हैं. वहां वो SCO यानि शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे ये सम्मेलन 15 और 16 अक्टूबर को पाकिस्तान में होना है. हालांकि पहले भारत ने मना कर दिया था लेकिन SCO के सदस्य के नाते भारत सरकार ने जाने का फैसला किया है. लेकिन जाने से पहले आज विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को यहीं बैठे बैठे नसीहत भी दे दी है. कि किसी मुगालते में न रहे और कोई भी गलतफहमी न रखे.कि वहां भारत पाकिस्तान से बात करने जा रहा है. बल्कि वहां सिर्फ SCO के सदस्य के तौर पर सदस्य देशों से मीटिंग और वार्ता होगी. कमाल की बात ये है कि पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI न जाने क्यों विदेश मंत्री एस जयशंकर से उम्मीद लगाए बैठी है. जिनके लोग इस समय इस्लामाबाद की सड़कों पर सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक रहे हैं.