Taal Thok Ke: गढ़ में लड़ाई... कंफ्यूजन क्यों `भाई` ?
सोनम Apr 29, 2024, 22:37 PM IST Taal Thok Ke: राहुल गांधी अमेठी से पर्चा भरेंगे या नहीं. वो अमेठी से लड़ेंगे या फिर रायबरेली या वो यूपी के राजनीतिक समर से दूर रहेंगे. इस पर जवाब नहीं मिल रहा. मिलती आई है तो सिर्फ तारीख पर तारीख. ये हाल तब है जबकि अमेठी से लेकर रायबरेली तक दोनों ही सीटें गांधी परिवार के गढ़ के रूप में जानी जाती रही हैं.