Israel Hamas Conflict: `बेरहम` हमास पर क्यों `रहम`? आतंक को मज़हबी प्रोटेक्शन?
Oct 12, 2023, 00:46 AM IST
इज़रायल हमास युद्ध के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। आज इस जंग का पांचवा दिन है, अब तक 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच हमास ने गाज़ा पट्टी में 900 लोगों की मौत का दावा किया है। शनिवार से शुरू हुए इस युद्ध में गाजा से घुसपैठ करने वाले कम से कम 1,000 फ़िलिस्तीनी बंदूकधारियों को इज़रायली सैनिकों ने मार डाला है।