Taal Thok Ke: पीएम मोदी का तप, तमतमाया विपक्ष!
सोनम May 31, 2024, 19:55 PM IST Taal Thok Ke: तमिलनाडु के कन्याकुमारी में जहां स्वामी विवेकानंद ने साधना की थी, वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी साधनारत हैं. भारत के सुदूर दक्षिण तट कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल रॉक पर प्रधानमंत्री का ध्यानमग्न हैं. प्रधानमंत्री कल फाइनल वोटिंग के दिन तक ध्यान में रहेंगे. चुनाव के बीच पीएम मोदी के साधना करने पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि, चुनाव प्रचार थमने के बाद ऐसा करना चुनाव आयोग के नियमों का उलंघन है. देखिए इसी मुद्दे पर देश का नंबर वन डिबेट शो, ताल ठोक के.