Taal Thok Ke: राहुल गांधी की इस यात्रा को क्या INDIA अलायंस का भी है साथ
Dec 27, 2023, 22:04 PM IST
Taal Thok Ke: 2024 का चुनावी बाज़ार सजने लगा है। ऐसे में मोहब्बत की दुकान की री-लॉन्चिंग डेट भी आ गई है। नेता वही है, यात्रा का पैटर्न वही है. बस ब्रांडिंग नई है। कांग्रेस ने आज राहुल गांधी की दूसरी भारत यात्रा का ऐलान कर दिया। पिछली बार भारत जोड़ो यात्रा नाम पर बीजेपी ने चुटकियां ली थीं। कहा था कि जुड़े हुए को फिर से कैसे जोड़ेंगे? इसीलिये इस बार ब्रांडिंग बदलकर यात्रा को 'भारत न्याय यात्रा' नाम दिया गया है। यात्रा को लेकर दो सवाल और हैं। पहला कि- क्या भारत न्याय यात्रा 24 में कांग्रेस और राहुल गांधी का राजयोग ला पाएगी? क्योंकि पिछली यात्रा से ख़ास चुनावी नतीजे नहीं मिले थे। दूसरा सवाल ये कि क्या राहुल गांधी के साथ INDI अलायंस भी दौड़ेगा? क्योंकि ममता-केजरीवाल-अखिलेश की नाराज़गी की ख़बरें हैं। और नीतीश को लेकर तो हवा है किसी भी वक्त पलटने की ख़बर आ सकती है।