Taal Thok Ke: नसरुल्लाह था आतंकी... इतनी क्यों हमदर्दी ?
Sep 29, 2024, 19:22 PM IST
Taal Thok Ke: बेरूत से कल हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की खबर आई. नसरल्लाह की मौत की खबर को 24 घंटे भी नहीं बीते थे और महबूबा मुफ्ती ने गम में अपनी पार्टी के सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए. महबूबा ने नसरल्लाह पर सियासी फातिया पढ़ा तो उमर अब्दुल्ला ने भी देर नहीं लगाई. कैमरे पर आकर पीएम मोदी और दुनिया के बाकी मुल्कों को इजरायल पर दबाव बनाने को कहा उमर से लेकर महबूबा के इन सियासी आंसूओं की वजह है. कश्मीर घाटियों में सड़कों पर मौजूद ये भीड़. जो हसन नसरल्लाह की मौत पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.