Taal Thok Ke: माफिया का महिमामंडन क्यों ?
Apr 19, 2023, 21:32 PM IST
महाराष्ट्र के बीड में अतीक अहमद का एक पोस्टर लगाया था, जिसमें माफ़िया अतीक को शहीद बताया है. पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले असद के एनकाउंटर पर भी मुस्लिम कार्ड खेला गया था. तो वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अतीक अहमद की मौत को जुल्म बताया है. Taal Thok Ke शो में एंकर दीपक चौरसिया के साथ देखिए आज बहस इसी बड़े मुद्दे पर.