Taal Thok Ke: ताज महल में `जलाभिषेक` की जिद क्यों?
रुचिका कपूर Sat, 03 Aug 2024-7:04 pm,
Taal Thok Ke: करीब 400 साल पहले मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद मेंआगरा में ताज महल बनवाया. समय के साथ मुगलिया सल्तनत तो इतिहास के पन्नों में सिमट गई लेकिन ताज महल दुनिया में भारत की पहचान बना रहा. हालांकि पिछले कुछ सालों से सफेद संगमरमर की ये इमारत विवादों के साए में हैं और विवाद की ताजा किस्त आज रिलीज हुई. जब हिंदू महासभा के दो कार्यकर्ता ताज महल की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को चकमा देकर अंदर घुस गए. हाथ में गंगाजल लेकर ये दोनों युवक ताजमहल में स्थित कब्र तक गए। दोनों ने बोतल में भरे गंगाजल से कब्र पर जलाभिषेक किया और हर-हर महादेव के नारे लगाए। इस पूरी घटना को इन दोनों युवकों ने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। कुछ दिन पहले एक महिला हाथ में कांवड़ लेकर ताज महल के दरवाजे पर पहुंच गई थी. उसने तर्क दिया था कि यहां भगवान शिव का वास है.