Taal Thok Ke: पोल खुली...जनता की मुसीबत बढ़ी!
सोनम Aug 01, 2024, 21:32 PM IST Taal Thok Ke: पिछले कई घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश ने सरकार और प्रशासन के दावों की भी पोल खोलकर रख दी है. इसी बीच संसद भवन में पानी टपकने का मामला सामने आया है. दिल्ली में हुई तेज बारिश के बाद संसद भवन की एक गुंबद से पानी रिसता हुआ दिखाई दिया. इसके लिए संसद भवन के फ्लोर पर बाल्टी रखा गया था. पानी टपक कर बाल्टी में गिर रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर जोरदार तंज कसा.