Taal Thok Ke: नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को क्यों और पीएम मोदी ही क्यों करेंगे -TMC प्रवक्ता
May 24, 2023, 22:17 PM IST
देश की 20 सियासी पार्टियों ने संसद के उद्घाटन का इसलिये बायकॉट कर दिया है, क्योंकि उद्घाटन PM मोदी के हाथों हो रहा है लेकिन सरकार का भी अब तक का स्टैंड क्लीयर है कि नई संसद का उद्घाटन तो प्रधानमंत्री मोदी ही करेंगे.