Taal Thok Ke: चुनाव में `टुकड़े-टुकड़े` चलेगा?
सोनम Apr 15, 2024, 20:14 PM IST Taal Thok Ke: कांग्रेस ने कल जब उम्मीदवारों की नई लिस्ट का ऐलान किया तो उसमें कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल था. यानि पिछले कुछ समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे कन्हैया कुमार की एंट्री अब दिल्ली की सियासत में भी हो गई है और अपने नाम का ऐलान होते ही कन्हैया ने ज़ुबानी वार भी शुरू कर दिए हैं.