Taal Thok Ke: Mamata Banerjee बंगाल में हिंदुओं को रहने देंगी या नहीं? -BJP प्रवक्ता
Apr 04, 2023, 20:23 PM IST
पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा का कि कुछ लोग रामनवमी के बाद हनुमान जयंती पर भी दंगा भड़काने का प्लान कर रहे हैं. ममता के इस बयान पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि अगर ममता बनर्जी को पहले से ही पता चल जाता है कि दंगा होने वाला है तो वो क्या कार्रवाई कर रही हैं.