Lok Sabha Election 2024: Taal Thok Ke: देश किसकी गारंटी लेगा?
सोनम Mar 09, 2024, 02:34 AM IST Taal Thok Ke Debate Show: Lok Sabha Election 2024 -- इस चुनाव में मोदी की गारंटी की NDA की मेन ब्रांडिंग होगी। प्रधानमंत्री डेढ सौ रैलियां करेंगे, वही मुख्य चेहरा होंगे। आज क्रिएटर्स अवार्ड में मोदी ने फिर दोहराया कि उनकी हैट्रिक भी तय है और 400 पार..370 पार के टारगेट भी. कल से प्रधानमंत्री 2 दिन के पूर्वांचल दौरे पर रहेंगे, जिसमें वाराणसी भी जाएंगे। उधर जापान में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मोदी और मोदी सरकार की 5 साल नहीं 15 साल की गारंटी है। दूसरी तरफ़ राहुल गांधी की न्याय यात्रा गुजरात में है। आज वो गुजरात को अपनी गारंटियां दे रहे हैं। कांग्रेस आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। उसी से सस्पेंस टूटेगा कि राहुल वायनाड से ही लड़ेंगे या अमेठी भी ट्राई करेंगे। रायबरेली से प्रियंका के लड़ने की गारंटी है या नहीं, ये भी उसी लिस्ट से पता चलेगा।