Taal Thok Ke: क्या गैर हिंदू नहीं कर पाएंगे कुंभ में प्रवेश ?
सोनम Oct 07, 2024, 02:22 AM IST आज बात होगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज दौरे की...बात होगी महाकुंभ 2025 की तैयारियों और साधु संतों की डिमांड की...दरअसल अखाड़ा परिषद के साधु संतों ने सीएम योगी से डिमांड की है कि महाकुंभ में सिर्फ सनातनियों को ही एंट्री मिले...यहां सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भी सनानती ही होने चाहिए...साथ ही संतो के भेष में घूम रहे फर्जी लोगों की एंट्री रोकने के लिए विशेष आईकार्ड बनाया जाए..वहीं संतों की ओर से शाही पेशवाई और शाही स्नान जैसे शब्दों के रोक की भी मांग की गई...इनकी जगह देव स्नान जैसे शब्द लाने का प्रस्ताव पास हुआ...ना शाही ना पेशवाई तक तो ठीक है लेकिन क्या ये संभव है कि कुंभ मेले में सिर्फ सनातनी सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगे...और अगर साधु संत सनातनी डिमांड कर रहे हैं तो किस बात की तनातनी है...अब बात कि आखिर बहस क्यों....