Taal Thok Ke : क्या पीएम मोदी बदलेंगे यूपी का सियासी समीकरण
सोनम May 14, 2024, 23:30 PM IST देश की सबसे हॉटशीट वाराणसी से आज पीएम मोदी ने अपना नामांकन कर दिया। अपने नामांकन के जरिए पीएम मोदी ने एक बड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान केन्द्रियों मंत्रियों से लेकर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और घटक दलों के नेता शामिल हुए। मोदी के नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन पर विपक्ष ने मोदी को जमकर घेरा है। आज इस मुद्दे पर देखिए हमारा खास कार्यक्रम 'ताल ठोक के'