Taal Thok Ke: राहुल..अमेठी वाया अयोध्या?
सोनम Apr 25, 2024, 20:14 PM IST Taal Thok Ke: राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा यूपी की अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक 27 अप्रैल को इसका ऐलान होगा. सूत्रों के हवाले से खबर हैं. अमेठी और रायबरेली में नामांकन से पहले राहुल गांधी-प्रियंका गांधी अयोध्या राम मंदिर दर्शन करेंगे. सूत्रों की माने तो 1-3 मई के बीच राहुल गांधी-प्रियंका गांधी नामांकन कर सकते हैं.