Taal Thok Ke: क्या नूंह हिंसा की मटकी सिर्फ मोनू मानेसर पर फूटेगी !
Aug 03, 2023, 23:29 PM IST
Taal Thok Ke: नूंह हिंसा को लेकर विपक्ष सारा आरोप मोनू मानेसर पर लगा रही है. लेकिन आज मोनू न कहा कि मेरी वीडियो सभी चैनलों में चल रही है, मैंने किसी धर्म विशेष के बारे कुछ भी गलत नहीं बोला, मैंने लोगों से भारी संख्या में मंदिर में जाने का आह्वान किया था। साथ ही मोनू ने आगे कहा कि नूंह हिंसा कांड में मेरी कोई भूमिका नहीं है, जुनैद हत्याकांड में मेरा कोई रोल नहीं है, मैं जुनैद को जानता भी नहीं था।