Taal Thok Ke: क्या 24 में मंदिरों से ही जीत का घंटी बजेगी ? | UAE Hindu Temple
Feb 14, 2024, 19:18 PM IST
Taal Thok Ke: अब से कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मोदी UAE में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के 24 दिन बाद ये सिलसिला अबूधाबी के स्वामीनारायण मंदिर तक पहुंचा है। यही आज की बहस है, कि क्या 24 में मंदिरों से ही जीत का घंटी बजेगी ? क्या मोदी सनातन की इन्हीं सीढ़ियों से तीसरी बार सत्ता तक पहुंचेंगे। आज की बहस में ये भी जानेंगे कि क्या वाकई मंदिरों की ये कतार देश और दुनिया का माहौल बदलेगी? अयोध्या से अबूधाबी तक आरती होगी तो देश का क्या लाभ होगा, और खुद मोदी को क्या लाभ होगा?