Taal Thok Ke: बहराइच में भेड़िया `राज`...ख़ौफ़ बरकरार!
Aug 29, 2024, 19:58 PM IST
Taal Thok Ke: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने 35 गांवों के 70 हजार से ज्यादा बाशिंदों की नींद उड़ा रखी है. आदमखोर आगे आगे हैं और प्रशासन से लेकर वन विभाग पीछे पीछे है. भेड़ियों के इसी आतंक पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है. खासकर दहशत प्रभावित महसी के विधायक पर उन्होंने सवाल उठाए हैं. विधायक का बंदूक लेकर गांववालों के साथ भेडियों को ढूंढने वाले वीडियो को अखिलेश यादव ने ड्रामा बताया है. तो यूपी सरकार पर भी इसके लिए सवाल उठाए हैं.