Taal Thok Ke: एक `ट्रैक` पर योगी-मौर्य?
सोनम Jul 17, 2024, 19:44 PM IST Taal Thok Ke: UP Politics Update: बीजेपी में संगठन और सरकार को लेकर कथित तौर पर जो संग्राम चल रहा है. इसकी वजह हैं योगी आदित्यनाथ के डिप्टी यानी यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य. सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपनी ताकत दिखा रहे हैं. 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उन्होंने कमर कस ली है. उन्होंने आज लखनऊ में इन सभी विधानसभा सीटों के प्रभारी मंत्रियों की बैठक बुलाई. पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अमित शाह.